क्या एक जिले में २ आईएएस अफसर हो सकते है ? जाने क्या है पूरा मामला।

 क्या एक जिले में २ आईएएस अफसर हो सकते है ? जाने क्या है पूरा मामला। 


"आज के तारिख़ में I. A . S अफसर होना अपने आप में गर्व की बात है। साल २०१६ के बाद से ही यह सरकारी नौकरी काफी ट्रेंडिंग में रही है। लोगों को  इस पेशे में कड़ी मेहनत को छोड़ अपितु आराम-भत्तों से भरी जिंदगी बहुत आकर्षित लग रही है । इसमें कोई संदेह नहीं है की जैसे नौकरी में पीसना तय है ,फिर मेहनत के बदले नोट छापना भी तय है !  "


एक जिले में २ आईएएस अफसर होना। 

दरअसल, जिले में कितने आईएएस अफसर हो , इसकी गणना सरकार करती है।  इसमें केंद्र सरकार का बहुत बड़ा हात होता है। 

यहाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे की विशिष्ट जिलों से लिए एक से ज्यादा अफसरों को चुना जा सकता है। इसमें १-६ अफसर हो सकते है। 

हाला की यह गणना किसी विशेष कारण के वजह से ही हो सकती है।  

मुख्य रूप से प्रत्येक जिले  में सिर्फ १ ही अधिकारी पद को संभालता है , पर जैसा की पहले हमने कहा की सिर्फ विशिष्ट जिलों में ही २ अफसर हो सकते है , फिर काम करने में आसानी भी हो जाती है। 


किस वजह से २ अफसरों को पद सँभालने का मौका मिलता है ?


देखों , वैसे तो इतनी त्रस्त परिस्थिति नहीं आती की २ अफसर पद संभालना पड़े  , परन्तु सरकारी काम में "जुगाड़" नाम ऐसी चीज़ है जो बिगड़ी चीज़ को नया बना दे। 

काफी खोज के बाद हमने नीचे कुछ कारण बताया है (२ अफसरों का पद):

१.  हाल ही में नए अफसर की जोइनिंग के बाद वह सीनियर से साथ यानि ट्रेनिंग के तौर पे पद संभल सकता  है। वह और उसका सीनियर मिलके कुछ दिनों तक जिले में अपनी योग्यता तथा कार्यकौशल को दर्शाते है।   

२.  किसी मुख्या प्रोजेक्ट का जिले में आने से सरकार २ अफसरों को नियुक्त कर सकती है। 

३. केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न काम। 

उदाहरण |

महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में १ से ज्यादा कलेक्टर साहेब है। डीएम यानि जिलाधिकारी के साथ अतिरिक्त अधिकारी भी अपना कार्य मेहनत से करते है। 

यहाँ पर श्री राजीव जी और श्री रामदास जी तालमेल बैठा के काम करते है। 

Read More :

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ