लोग पत्ते और घासों से कैसे पैसे कमा रहे है ?
आपने कई तरह के व्यापारों के बारे में सुना होगा। जैसे कोई टी.वी बेचता है , कोई इत्र का व्यापर करता है , कोई दूध का व्यापर करता है , आदि। आज हम आपको एक अनोखे व्यापर के बारे में बताएँगे ; जो आप अपने रोज मर्रा के जिंदगी में थोड़ा फुर्सत से कर पाओगे । इस व्यापर में ज्यादा कुछ निवेश की आवश्यकता नहीं , सिर्फ कुछ चीज़े , टाइम और मेहनत से पूरा हो जायेगा। जी हां दोस्तों , हम बात कर रहे है - पत्ते और घासों का व्यापर। सुनने में ये जरूर अटपटा सा लग सकता है , परन्तु ये है बहुत कारगर। आप इसे आजमा के देखे , आपको अवश्य मुनाफा मिलेगा।
१. कड़ी पत्ता - Curry Leaves
भारत में अगर भोजन में 'कड़ी पत्ते' का इस्तेमाल न हो ,तो समझो खाना अधूरा है। खैर , 'स्पाइसी फूड्स' की बात करे तो उसमे कड़ी पत्ता जरूर डाला होगा। अगर इसके उत्पादन की बात करे तो , भारत सबसे ज्यादा करता है। भारत में कड़ीपत्ता ३० रुपए प्रति किलोग्राम बिकता है। कई लोग तो 3 लाख रूपए कमा पाए है - १० टन कड़ी पत्ते से। हाला की ये बहुत ज्यादा है , पर आप कर सकते हो । आप भी अपने आँगन में कढीपत्ते का पौधा उगाए , इकठ्ठा करे और ऑनलाइन बेचे। इसको बेचनी की बात करे तो इस पौधे की काफी डिमांड है बाजार में , खासकर विदेशों में। इनमे भी कई प्रकार होते है जैसे - बौना , गाम्थी और नियमित रूप से इस्तमाल होने वाला कड़ीपत्ता। भारत का किसान अगर कढीपत्ते का भरपूर मात्रा में उत्पादन करे तो सालाना लाखो कमा सकता है। पर आपको ये भी बता दे की यह पौधा ज्यादातर मानसून के सीजन में उगता है।
२. पान के पत्ते का व्यापार - Betel leaves
नाम से तो समझ ही गया होगा की किसकी बात चल रही है । खैर ,' पान के पत्ते ' में दूध वाले पदार्थ लपेटकर आपने बचपन में तो जरूर खाया होगा। उसका स्वाद लेने में बहुत मजा आता था। उसी पत्ते को उगाकर , बेचकर लाखों कमा सकते हो । पान के पत्तो का इस्तेमाल चुना , सुपारी आदि चीज़ो में लगाकर और लपेटकर खाने में आता है। इस आप एक तरह से परंपरा भी कह सकते हो की पुरे भारत में इसे खाया जाता है , फुर्सत होने पर। अगर हम इससे कमाई की बात करे तो ; १ एकर ज़मीन पर करीब १ लाख - २ लाख रुपए कमाए जा सकते है। यहाँ हम आपको बता दे पान के पत्तो के १ बंडल - करीब २५ रुपए के आते है। इसी तरह आप कई बंडलों का उत्पादन करो ताकि लाखों कमा पाओ।
यह पौधा भी मॉनसून सीजन में उगाया जाता है , खासकर 'अक्टूबर' महीने में। इस पौधे को सूर्य की ऊर्जा की जरूरत होती है , अगर आप घर के आँगन में ऊगा रहे हो ध्यान रहे की पौधे को उचित मात्रा में ऊर्जा मिल रही हो।
३. नेपियर घास - Napier grass
आज कल किसान नेपियर घास काफी मुनाफा कमा रहे है। आपको बता दे भारतीय किसान नेपियर घास को उगाकर , पशुओं को किला रहे है। जिससे उनकी पाचन शक्ति मजबूत हो रही है और एक स्वस्थ डाइट प्लान भी साकार हुआ है । इस घास को उगाकर किसान १ एकर ज़मीन में करीब-करीब ८ लाख रुपए कमा रहे है। सालाना लगभग ६ बार तक इसकी कटाई होती है ; जो हर कटाई पे करीब १.५ - २ लाख रुपए तक मुनाफा मिल सकता है। इस प्रकार के घास ज्यादातर थाईलैंड से मंगाई जाती है ; इसके बीज आप ९०० रुपए प्रति किलोग्राम खरीद सकते है अमेज़न पर। (इसका दाम बदल भी सकता है )।
इस घास से आप खत भी बना सकते हो और बाज़ारो में बेचकर हज़ारो रुपए कमा सकते हो ; अगर मुनाफा अच्छा हुआ तो लाख रुपए भी आ सकते है । आज के तारीख में मनुष्य इससे (बायोलॉजिकल-आयल ) , बायोगैस (नेचुरल ) ,और साथ ही चारकोल (कोयला ) जैसे जरूरतमंद चीज़ बना रहे है। भविष्य में आगे चल के इसे एक नई दिशा मिलेगी , जिससे किसानो को और फायदा पहुंचेगा।
४. निम्बू घास - Lemon Grass
सब पहले हम ये जान लेते है की इसका नाम 'लेमनग्रास' क्यों पड़ा। इस घास में लेमन की खुशबू होती है , इसलिए इसका नाम 'लेमनग्रास' पड़ा ।
इस प्रकार के घास का उपयोग हमारे रोजमर्रा के जिंदगी में होता है। जैसे डिओडरंट में खुशबू देना, विविध प्रकार के चीज़ो में टैस्ट बढ़ाना (फूड्स) , साबुनो में इस्तमाल होना और कई तरह के प्रसाधन सामग्री में इस्तेमाल होना। लेमन-आयल भी बाज़ारो में काफी बिकता है। साथ ही दवा बनाने में भी इनका इस्तमाल होता है।
भारत के किसानो को इससे करीब-करीब २-३ लाख रुपए तक कमाई हो रही है। इसे लगाने में करीब २०,००० -४५,००० रुपयों (कोरोना के समय में |वर्ना कम भी हो सकता है ) की लगत होगी पर फिर आप बादमें कई लाख रुपए कमा सकते हो। एक बार खेती करके किसान करीब ८०,००० रुपए कमा रहे है। ऐसे ही आप साल भर सिचाई और कटाई करे और लाखो कमाए।
तेज पत्ते की खेती से आपको काफी मुनाफा हो सकता है। यह काफी फेमस है। लोग इंटरनेट पे सर्च करके इसे उगाकर लाखो रुपए कमा रहे है।
इसके एक पौधे से करीब ४५०० रुपए कमाए जा सकते है। ऐसे ही आप ३० पौधे लगाओ और करीब ~१३५००० रुपए कमाओ। इसमें आप लाखो कमा सकते हो। इसका उपयोग भारत , अमेरिका और यूरोप के कई देशो में भोजन(खाने) में किया जाता है। विविध प्रकार के व्यंजनों में इस पत्ते का उपयोग किया जाता है। इसे आप ऑनलाइन भी बेच सकते है। अगर उत्पादन अच्छा हुआ तो आप लॉन्ग टाइम सेलर बन जायेंगे और उन्ही मुनाफे से और तेज पत्ते जैसे व्यापर चला सकते हो।
तो दोस्तों आज हमने जाना की कैसे हम पत्ते और घासों से कमाई कर सकते है। अगर आप ऑफिस के कामो से थक गए है , हो एक बार इन्ही चीज़ो को जरूर प्रयास में लाने की कोशिश करे। आपको फायदा जरूर मिलेगा। परन्तु , दोस्तों इसके जैसे और भी पत्ते है , आप उनके बारे में थोड़ा और खोजना। हमने तो सिर्फ एक झलक दिखाई है। हम आपको सिर्फ गुणवत्ता वाली खबर ही बताते है ,जो असल में आपके काम आते है।
आशा है की ,आपको हमारा व्याख्यान समझा होगा।
Thanking you ,
A houseship vlogs .
Read More:

0 टिप्पणियाँ